एक दिन पहले भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor ) के तहत पाकिस्तान के कई जगह को टारगेट किया था जिसमे पाकिस्तान के आंतक फ़ैलाने वाले कई लोगो को ऊपर भेज दिया था . लेकिन इस कारवाई ने भारत ने किसी भी सेना की सस्थान को टारगेट नहीं किया था , पर पाकिस्तान ने इसके उलट कल रात भारत के 15 शहर को अपने ड्रोन और मिसाइल से टारगेट किया गया . जिसका जवाब हमारे सुदर्शन चक्र S 400 ने भरपूर जवाब दिया और उनके ड्रोन को हवा में ही ख़तम कर दिया था . लेकिन अब ये मामला कुछ आगे बड़ता हुआ दिखाई दे रहा है और कई एक्सपर्ट कह रहे है भारत और पाकिस्तान के बीच ये टेंशन बहुत ज्यादा बड सकती है .
भारत ने दिया पाकिस्तान को भरपूर जवाब
पाकिस्तान ने जो कल कायराना हरकत की थी उसके जवाब ने भारत ने आज दिन में जवाब दिया है और पाकिस्तान के लाहोर से लेकर कराची तक सब जगह धुआ धुआ देखने को मिल रहा है . आज पुरे दिन पाकिस्तान में युद्ध के सायरन बजते रहे और लोग इधर उधर भागते रहे और कई देशो ने अपने राजनियको के लिए सन्देश भेजा है की वो सुरक्षित व्थान पर रहे और बाहर निकलने की कोशिश ना करे .
दूसरी तरफ ये भी खबर आ रही है की पाकिस्तान में होने वाला पी एस एल मैच भी रद्द कर दिया है क्योकि कोई भी विदेशी खिलाडी पाकिस्तान में खेलना नहीं चाहते है . उधर आज प्राइम मिनिस्टर मोदी ने सऊदी अरबिया के विदेश मंत्री से भी मुलाकात की और सब मामले की जानकारी दी है .
कराची में हुआ ड्रोन अटैक
आज दिन में खबर आई है की तक़रीबन 12 ड्रोन ने करची में हमला किया और वहा सेना के सस्थानो को भी नुकसान पहुचाया है जिसकी जानकारी पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल ने भी दी है . उधर ये सब मामले को देखते हुए आज पाकिस्तान की विधान सभा में वहा के एक मंत्री रो पड़े है और उन्होंने अपने खुदा से ये सब रोकने की प्राथना भी की है . ड्रोन हमलो के बाद पुरे कराची में ब्लैक आउट करने की घोषणा की है और पाकिस्तान इतना डरा हुआ है की उन्होंने अपने बंदरगाहों पर सभी नोकाओ का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया गया है .
Share this content: