Operation Sindoor India : थोड़े दिन पहले कश्मीर में पहलगाम हमला हुआ था जिसके कारण पूरा देश रोष में था और सारा हिंदुस्तान के लोग कह रहे थे की इसका बदला लेना चाहिए . लेकिन भारत ने पाकिस्तान को चकमा देते हुए 6 मई की रात को ऑपरेशन सिन्दूर को अंजाम दे दिया गया है जिसको देख कर पाकिस्तान भी हक्का बक्का रह गया है . भारतीय सेना के जॉइंट ऑपरेशन के तहत भारत ने POK के कई आंतकी ठिकानों और पंजाब के कई जगह पर एयर स्ट्राइक कर दी है , जिसके कारण अन्तक फैलाने वाले कई लोग ऊपर चले गए .
क्या कहा अमेरिका और पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिन्दूर के बारे में
भारत ने पाकिस्तान को चोकाते हुए 6 मई की रात को एयर स्ट्राइक करके अपना पहलगाम का बदला ले लिया है , और जेश मोहम्मद और दुसरे आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया है . भारत ने इस स्ट्राइक के बारे में अमेरिका ,ब्रिटेन ,रूस और दुसरे देशो को पहले से ही बता दिया था और इस ऑपरेशन के बारे में सारी जानकारी दे दी थी . इस बारे में अमेरिका के कई अखबारों ने पहले पृष्ठ पर छापा है अमेरिका के अख़बार ने कहा की भारत ने पाकिस्तान की आंतकी ठिकानों को तबाह किया है और कोई भी पाकिस्तान के सेनिक अड्डो को नहीं कुछ किया है .
ये भी पढ़े : Mock Drill : भारत में होने वाला है 7 मई को मोक ड्रिल जानिये क्यों होती है और कहा कहा होगी ये
दूसरी तरफ ब्रिटेन के अखबारों ने भी इस बारे अमेरिका की तरह की खबर दी है उन्होंने कहा की पाकिस्तान आर्मी ने ये कन्फर्म किया है की भारत ने कई जगह पर एयर स्ट्राइक की है . दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी अपनी टिप्पणी की है और कहा की भारत काफी समय से इस लड़ाई को लड़ रहा है और जो उन्होंने किया वो बिलकुल सही किया है .
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी की तारीफ
आपको बता दे की ऑपरेशन सिन्दूर (Operation Sindoor ) की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस कारवाई की बहुत ज्यादा तारीफ़ की है और कहा है की आगे से भी ऐसा ही बदला लिया जायेंगा . उनका कहना था की पाकिस्तान ने पहलगाम जो हरकत की थी वो बहुत ही ज्यादा कायराना हरकत थी और मोदी जी ने इसका बदला ले लिया है .
आपको बता दे की जब ये ऑपरेशन हो रहा था तब भारत के प्रधानमंत्री इस पर पूरी तरह से नजर रखे हुए थे , दूसरी तरफ इजराइल ने भी इस हमले की पूरी तरह से तारीफ़ की है . इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा की भारत ने जो कारवाई की है वो अपनी आतम रक्षा के लिए किया है और ये पूरी तरह से जायज है . ये एयर स्ट्राइक ड्रोन के माध्यम से की गयी थी जिसके बारे में पाकिस्तान को भनक तक भी नहीं लगी थी.
Share this content:
2 thoughts on “Operation Sindoor India : भारत ने लिए पहलगाम का बदला , पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक”